
असंध 26 अगस्त
हरियाणा विधानसभा सत्र के शून्यकाल में विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने अपने हल्के असंध में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से असंध को जिला घोषित किए जाने की मांग को फिर दोहराया।
हरियाणा विधानसभा सत्र के शून्यकाल में विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने असंध हल्के की प्रमुख मांगों को उठाया। विधायक ने हरियाणा प्रदेश में बहुत बेहतर तरीके से सीईटी परीक्षा आयोजित करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई दी। इस दौरान विधायक ने कहा असंध विधानसभा की मांग है कि असंध को जिला बनाया जाए। जब भी प्रदेश में नए जिले बनें तब असंध को प्राथमिकता दी जाए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि असंध में 100 बैड का अस्पताल बन रहा है, उन्होंने असंध में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि असंध से 152 डी एक्सप्रेसवे होकर गुजरता है। ट्रामा सेंटर बनने से यहां से गुजरने वाले लोगों को भी लाभ होगा। दुर्घटनाओं और आपातकालीन चिकित्सा मामलों में लोगों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। इस मौके पर विधायक योगेन्द्र सिंह राणा ने करनाल-असंध रोड और असंध- जींद रोड को फोरलेन बनाने की मांग करते हुए कहा कि इससे यातायात की सुविधा बेहतर होगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सकेगा।
विधायक योगेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद है, उन्होंने हरियाणा में एक आईआईटी बनाए जाने की घोषणा की है। विधायक ने कहा कि मूनक गांव के पास यह आईआईटी बनाए जाने का प्रस्ताव डीसी के माध्यम से सरकार को भेजा गया है। इसे स्वीकार किया जाए। इससे क्षेत्र और प्रदेश का विकास होगा। विधायक योगेन्द्र सिंह राणा ने असंध हल्के के विकास के लिए महत्वपूर्ण मांगों को प्रभावी रूप से सदन में प्रस्तुत किया। उन्होंने सरकार का ध्यान असंध के विकास और जनता की मूलभूत सुविधाओं की ओर आकर्षित करते हुए इन मांगों को स्वीकार करने की अपील की है।