
महेंद्रगढ़, 11 अगस्त
सोमवार सुबह महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाईवे पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के गेट नंबर-1 के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी अनुसार, सुबह लगभग 11:30 बजे एक स्विफ्ट कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में गांव भगड़ाना निवासी दीपिका पुत्री राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दीपिका स्कूटी पर सवार होकर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय पढ़ने के लिए आ रही थी। जैसे ही वह विश्वविद्यालय की ओर मुड़ने लगी, तभी चरखी दादरी की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिज़ायर कार से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, यहां तक कि पिछला टायर और इंजन भी दूर जाकर गिरा।
हादसे की सूचना के बाद डायल-112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। घायल स्कूटी सवार युवती दीपिका को उपचार के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके चलते उसकी जान बच गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विश्वविद्यालय गेट के पास हाईवे पर कट होने के कारण वाहन इधर-उधर मुड़ते हैं, लेकिन यहां कोई स्पीड ब्रेकर या सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के गेट के सामने स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।