
असंध,15 अगस्त
79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जे. पी. एस. अकादमी असंध के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि 100 फ़ीट ऊँचे तिरंगे का ध्वजारोहण करते हुए भारत के तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उनके साथ अकादमी के चेयरमैन एवं असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जो आज़ादी हम मना रहे है, एक संकल्प के साथ मनाये की हमारे मुख से जब भी कोई बात निकले वो देश को ताकतवर बनाने वाली बात निकले।इस मौके पर विधायक योगेंद्र राणा ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी को राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि संजय भाटिया और योगेंद्र राणा ने ध्वजारोहण पश्चात एन. सी. सी. छात्रों की परेड की सलामी ली। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इस अवसर पर किया गया। देशभक्ति के गीतों से सम्पूर्ण प्रांगण गूँज उठा। यह दृश्य हर किसी के मन में गर्व और राष्ट्र भक्ति की भावना को उत्पन्न करने वाला रहा।
इस मौके पर जे. पी. एस. अकादमी असंध के प्रधानाचार्य मोहन सिंह सहित तमाम शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की शोभा को बनाए रखते हुए उपरोक्त सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. बूटी राम, जयभगवान जांगड़ा, अमित राणा, दीपक छाबड़ा, शलिन्द्र व बलकार सहित अकादमी के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।