
असंध, 26 अगस्त
उपमंडल नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ चिक्तिसा अधिकारी डॉ सूबे सिंह की अध्यक्षता में टी बी के मरीजों को निक्षय पोषक किट वितरित की गई। इनमें 17 मरीज असंध शहर के और 8 मरीज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फफड़ाना के शामिल है।
वरिष्ठ चिक्तिसा अधिकारी ने मरीजों को टी बी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी को टी0बी0 के लक्षण जैसे दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, शाम के समय बुखार आना, खांसते समय बलगम में खून, छाती में दर्द होता हो या सांस फूलना, गर्दन या बगल में गांठ आदि के बारे में बताया। उन्होंने टीबी से लक्षित व्यक्तियों को टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र बनकर कोई भी टी बी के मरीजों की सहायता कर सकता है। इस मौके पर एस एम ओ डॉ जयपाल चहल, डॉ सुधांशु ,सतीश एस टी एस व प्रदीप मौजूद रहे।