
असंध, 12 अगस्त
हरियाणा मनरेगा मेट मजदूर संघ ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय असंध के सभागार में सोमवार को एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में खंड असंध इकाई ने अपनी समस्याएं रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा।
बैठक में संघ के प्रधान ने एक-एक कर सभी मेट्स और मजदूरों की समस्याएं सुनीं और सरकार के समक्ष रखकर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
मांग पत्र में प्रमुख मांगे शामिल थीं—
मनरेगा एक्ट 2005 के तहत प्रत्येक परिवार को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाए, वर्तमान में कई को 2 दिन भी रोजगार नहीं मिल रहा, शेष दिनों का भत्ता दिया जाए।
जिन गांवों में मेट ठीक काम कर रहा है वहां नई भर्ती रोकी जाए।
कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 200 दिन किए जाएं। मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन की जाए। जेई द्वारा मेजरमेंट बुक में हाजिरी घटाकर मजदूरी काटने की प्रथा बंद की जाए। मजदूरों का वेतन समय पर और कर्मचारियों के साथ एक साथ दिया जाए। मासिक वेतन व्यवस्था लागू की जाए ताकि जिम्मेदारी और कामकाज में सुधार हो। कार्य के दौरान मृत्यु होने पर 15 लाख रुपये का मुआवजा और आश्रित को नौकरी दी जाए। इसके अलावा भी कई अन्य मांगें रखी गईं। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर करण सिंह, अमृत लाल बीएफटी, एबीपीओ सुखबीर सिंह ,सुनीता मेट चोरकारसा और चौचड़ा, मनरेगा मेट प्रधान गुलाब मेट सालवन,जोगिंद्र अरड़ाना,राजेश इच्छनपुर,सुमन चौचड़ा,मीना गंगाटेहड़ी, करण सिंह, राममेहर मेट रंगरूटीखेड़ा, रमेश जलमाना आदि मेट उपस्थित रहे।