23

शहर वासियों को 9 कॉलोनियों में पेयजल और सौर ऊर्जा की दी बड़ी सौगात

असंध, 29 सितंबर

असंध क्षेत्र के विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को असंध विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए करीब 9 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत वाली कईं महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में असंध शहर की 9 कॉलोनियों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के कार्य शामिल हैं।

विधायक योगेन्द्र राणा ने जिन विकास कार्यो का उद्घाटन किया, इनमें 48 लाख रूपये की लागत से निर्मित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उप-मण्डल न.1 असंध कार्यालय का नया भवन, 2 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से निर्मित 312 किलोवाट क्षमता का ग्रिड सोलर सिस्टम व 1 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से निर्मित 150 किलोवाट क्षमता का ग्रिड सोलर सिस्टम शामिल है। इसके साथ ही 4 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से 9 कॉलोनियों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिनमें शांति नगर, दशमेश कॉलोनी, दशरथ कॉलोनी, दरबारा कालोनी एक्सटेंशन-2, छाबड़ा कॉलोनी एक्सटेंशन, डेरा गामा रोड पर कबीर बस्ती, खालसा कालोनी, सियाराम कालोनी, गणेश कॉलोनी और हर्ष कॉलोनी में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

विधायक योगेन्द्र राणा ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि असंध क्षेत्र के समग्र विकास को निरंतर गति देना मेरी प्राथमिकता रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के नए उप-मंडल कार्यालय से हमारे नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक सुविधा और त्वरित सेवाएँ मिलेंगी, जबकि 9 कॉलोनियों में नई पाइपलाइन बिछने से स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है। उन्होंने कहा सौर ऊर्जा प्रणालियों का उद्घाटन हमारे क्षेत्र को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारी सरकार और मैं, असंध के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह विकास का कारवाँ निरंतर जारी रहेगा। विधायक ने इन सभी परियोजनाओं को मंजूरी देने और सहयोग के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी , केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक योगेन्द्र राणा का पार्षद रजनी गर्ग व पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग ने पुष्पगुच्छ,पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास सिंगरोहा, एक्सईएन अभिषेक शेर, एसडीओ राकेश कुमार, जेई रविन्द्र कुमार, सुनील शर्मा, बलबीर सिंह, नपा वाईस चेयरमैन राजिन्द्र ढींगड़ा, पार्षद रजनी गर्ग, विजय गर्ग, संदेश जिंदल, जगदीश गर्ग, बृजलाल टक्कर, मंडलाध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, जयभगवान जांगड़ा, राहुल बीड़माजरा, नरेन्द्र छिन्ना, विकास शर्मा, प्रदीप, राजकुमार, रोशन लाल, धर्मपाल सिन्हा, ईशम सिंह,संजय शर्मा, राजा राम नम्बरदार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *