19

दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मौके पर खड़े लोग

असंध, 29 अगस्त।

कैथल असंध मार्ग पर गांव खेड़ीसर्फ़ली के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में असंध के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां वार्ड 15 वासी कृष्ण कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गांव बस्सी वासी अभिषेक और राजेश का नागरिक हस्पताल में उपचार शुरू कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मोर्चरी हाऊस में रखवा दिया और आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कृष्ण कैथल की तरफ से आ रहा था। वहीं बस्सी गांव वासी अभिषेक और राजेश भी खेड़ीसर्फ़ली के पेट्रोल पंप के सामने ही पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रहे डंफर चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए उनको टक्कर मार दी। जिसमें कृष्ण की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेश और अभिषेक घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को असंध के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
…………………
एक साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया
हादसे की सूचना के बाद मृतक कृष्ण की पत्नी मौके पर पहुंची। पत्नी ने बताया कि कृष्ण कैथल में ड्राइवरी का काम करता था। करीब आधे घंटे पहले फोन पर बात कर कैथल से चलने की कही थी। लेकिन अचानक हादसे की सूचना मिली है। पत्नी ने बताया कि उनकी एक साल की बेटी है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। मृतक के शव को मोर्चरी हाऊस में रखवा दिया है। अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *