9

समारोह में बलिदानी सैनिकों के परिजनों और युद्घ वीरांगनाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ सराहनीय कार्य करने वालों को भी किया सम्मानित।

असन्ध 15 अगस्त

उपमंडल स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर विधायक योगेन्द्र राणा ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली। बतौर मुख्यातिथि विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज 79वें स्वतन्त्रता दिवस पर असंध में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुझे बड़े गर्व व प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। इस मौके पर विधायक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। समारोह में बलिदानी सैनिकों के परिजनों और युद्घ वीरांगनाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ सराहनीय कार्य करने वालों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है, मां भारती के असंख्य वीरों ने, अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। मैं इस पावन अवसर पर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और विशेष रूप से, उन वीर सैनिकों को प्रणाम करता हूं, जो देश की सीमाओं पर, विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है, और हर कौने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।

विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने, शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को, अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव, और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को, बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है।

विधायक ने कहा कि आज भारत केवल सांस्कृतिक और, सैन्य शक्ति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। 11 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14वें स्थान पर थी, वो आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयासों से, तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर हम तेजी से अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि यह भी खुशी की बात है कि, हमारी सरकार ने पारदर्शिता, और जवाबदेही के लिए पोर्टल के माध्यम से लोगों को न केवल योजनाओं का लाभ दिया है बल्कि राजकाज में, जनता की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। हमारी सरकार ने बजट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने से पहले आम नागरिक की राय ली, और उन सुझावों को बजट में शामिल कर जनता के लिए कल्याणकारी बजट बनाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को, अमलीजामा पहनाया है, जिससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में, सुधार हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली, हर घर नल से स्वच्छ जल, हैप्पी कार्ड से गरीबों को मुफ्त यात्रा, श्रमिकों को वित्तीय सहायता, किसानों को बोनस और मुआवजा, यह सब हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कार्यक्रम में एसडीएम राहुल (आईएएस) ने उपमंडल प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समारोह में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी, पीएम श्री रा0वरि0मा0विद्यालय असंध की एनसीसी प्लाटुन, जेपीएस अकादमी की एनसीसी प्लाटुन, मिनर्वा पब्लिक स्कूल, वीवीएन पब्लिक स्कूल की प्लाटुन, एमएम पब्लिक स्कूल की स्काउट एडं गाईड, आदर्श सी0से0स्कूल, हिमालय पब्लिक स्कूल, गुरू अर्जुन देव हाई स्कूल तथा मैक्स पब्लिक स्कूल की प्लाटुन ने मार्च पास्ट में भाग लिया। सांस्कृतिक टीमों में डीएवी पब्लिक स्कूल असंध का स्वागत गीत, जेपीएस अकादमी असंध की देशभक्ति कोरियोग्राफी, मिनर्वा पब्लिक स्कूल का पंजाबी भंगड़ा, वैदिक स्कूल बल्ला का राजस्थानी नृत्य, रा0क0वरि0मा0विद्यालय असंध व रेनबो पब्लिक स्कूल का हरियाणवीं नृत्य, वीवीएन स्कूल का देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, ब्रिटिश पब्लिक स्कूल शेखुपुरा का राजस्थानी देशभक्ति नृत्य, गुरू अर्जुन देव कन्या वरि0 मा0 विद्यालय का पंजाबी गिद्दा, एमडी स्कूल बल्ला का देशभक्ति नृत्य व कोरियोग्राफी,दिल्ली हैरिटेज इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल सालवन का वन एक्ट देशभक्ति प्ले, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असन्ध का राष्टï्रीयगान तथा मैक्स पब्लिक स्कूल असंध का बैंड शामिल है।

बलिदानी सैनिकों के परिजनों और युद्घ वीरांगनाओं को किया सम्मानित।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक योगेन्द्र राणा ने जिन बलिदानी सैनिकों के परिजनों और युद्घ वीरांगनाओं को शॉल भेंटकर सम्मानित किया, उनमें ओमपति देवी पाढा,रोशनी देवी सालवन, कृपाल कौर असंध,उर्मिला देवी कुरलन, लक्खा सिंह उपलाना, सुरेश देवी राहड़ा, सावित्री देवी राहड़ा, मेरो देवी बल्ला व कुलवंत कौर खांडा खेड़ी के नाम शामिल है

इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठï कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्यातिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूली बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन प्राध्यापक डा0 भूपेन्द्र सिंह ने किया।
इस मौके पर एसडीएम राहुल (आईएएस) , डीएसपी गौरखपाल राणा, तहसीलदार नवजीत कौर बराड़, नपा चेयरपर्सन सुनीता रानी, नायब तहसीलदार राधेश्याम चावला, नायब तहसीलदार बल्ला, स्नेहा, नपा वाईस चेयरमैन राजेन्द्र ढिगंड़ा, बीईओ सतीश कुमार ढुल, बृजलाल टक्कर, सज्जन अत्री, अमित राणा, रामअवतार जिंदल, डॉ बूटी राम, थाना प्रभारी नसीब सिंह ,एसएमओ डॉ जेपी चहल, जयपाल, स्कूल प्रधानाचार्य पवन जिंदल व अजमेर सिंधू, प्राध्यापक डॉ0 भूपेन्द्र सिंह , मा० नाथी राम उपलाना, मार्किट कमेटी सचिव कृष्ण धनखडृ, नपा सचिव प्रदीप कुमार जैन, एमई अशोक कुमार, डॉ० श्याम सिंह,समाज सेवी महिपाल दूहन, हरबीर सिंह, विनोद कौशिक, सुनील ढुल, गोविन्द सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *