
फरीदाबाद, 12 अगस्त
बीपीटीपी थाना क्षेत्र की प्राइड पार्कलैंड सोसायटी के PA ब्लॉक में मंगलवार सुबह एक घर में अचानक आग लग गई। यह घर ग्राउंड फ्लोर पर मकान नंबर 193 है, जिसमें मीरा नाम की महिला अपने परिवार के साथ रहती है।
सोसाइटी के निवासी दुष्यंत शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे उन्होंने घर के अंदर से तेज धुआं निकलते देखा। तुरंत मेंटेनेंस टीम, पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। 15 मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग इतनी तेज थी कि घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया। लपटें घर के बाहर तक दिख रही थीं और धुआं पूरे इलाके में फैल गया। हादसे के समय घर में एक बुजुर्ग महिला थीं, जो समय रहते बाहर निकल गईं। बाकी परिवार सुबह 6 बजे बद्रीनाथ यात्रा के लिए निकल गया था।
लोगों का कहना है कि सोसाइटी के रास्ते बहुत संकरे हैं, जिससे दमकल की गाड़ियों को अंदर आने में दिक्कत हुई। साथ ही बिल्डर द्वारा लगाए गए फायर सिस्टम ने भी काम नहीं किया। लोगों ने आरोप लगाया कि हर महीने मेंटेनेंस शुल्क देने के बावजूद सही सुविधाएं नहीं मिलतीं।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह 7:20 बजे सूचना मिली थी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी। इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घर का पूरा सामान नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।