22

असंध 14 सितंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में विद्यार्थियों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना बहुत जरूरी है। इसलिए जो भी कार्य करें राष्ट्रहित और समाज हित को ध्यान में रखकर करें। विधानसभा अध्यक्ष रविवार को जीवन चानन महाविद्यालय के सभागार में 10वीं कक्षा के मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अव्वल आने वाले 43 विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में 15 विद्यार्थी सीबीएससी बोर्ड से टॉपर, 15 विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड से टॉपर तथा 13 विद्यार्थी खेल जगत व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शामिल है। सम्मानित होने वाले बच्चों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वालों को लैपटॉप, चौथे व पांचवें स्थान पर आने वालों को टेबलेट व अन्य को स्कूल बैग व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम वास्तव में उत्साह देने वाला कार्यक्रम था। क्योंकि जब हम 2047 तक अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ते है तो विकसित भारत बच्चों की मेहनत और परिश्रम से बनेगा। उन्होंने कहा कि माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चा जिस भी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहे, उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को तराशने में अध्यापकगणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बच्चों की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें सम्मानित करने की दिशा में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बच्चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह बहुत की खुशी की बात है कि आज बच्चों के साथ-2 इनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज जिन बच्चों को सम्मानित किया गया है उनमें मैं भविष्य का अधिकारी, अध्यापक, डॉक्टर , वैज्ञानिक व भविष्य का विकसित राष्ट्र देख रहा हूं। उन्होंने सभी बच्चों को कहा कि आज के समय में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है, इसलिए अपने लक्ष्य हो हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करें। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था की नॉलेज इज पावर अर्थात ज्ञान में ही ताकत है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप भविष्य में किसी भी क्षेत्र में जाओ आपका उद्देश्य केवल पैसा कमाना नहीं बल्कि राष्ट्रहित व समाजहित का होना चाहिए। उन्होंने सभी से कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे समाज में सकारात्मकता और अच्छा वातावरण आए तथा समाज और देश की तरक्की हो। राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए जो भी कार्य करें पूरी लगन व निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक एक उद्देश्य के साथ सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा ने आज सम्मानित होने वाले बच्चों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पूरी लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है और राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना भरपूर योगदान देना है। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक व वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक सुमित नरवाल ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विक्रम राणा, संजय राणा, सोमबीर राणा, राशिद अहमद, सुरेन्द्र गत्ता, प्रवीन मान मीनू, मोहन शर्मा, राजू प्रजापति, महावीर शर्मा, विजेन्द्र नरवाल, जसबीर नरवाल, जितेन्द्र राणा, सुशील, सतीश शर्मा, पप्पू राणा, कर्मबीर शर्मा, संदीप, सुनील फफड़ाना, सतबीर, सेवा फौजी, प्रवीन शर्मा, प्रवीन राणा, संजू सहित काफी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *