
विधायक ने कहा कि सरकार असंध विधानसभा के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी
असंध 18 अगस्त
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की गौशालाओं के सुगम संचालन हेतु सहयोग राशि के चेक वितरित किए गए। इसी कड़ी में विधायक योगेंद्र राणा के विशेष प्रयासों से असंध विधानसभा क्षेत्र की गौशालाओं को 1 करोड़ से भी अधिक की राशि प्रदान की गई है। इसी संदर्भ में विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को गांव मुनक, बल्ला और चोचड़ा की गौशाला को 32 लाख 40 हजार 270 रुपये की राशि के चेक वितरित किए।
विधायक द्वारा जिन गौशालाओं को यह राशि प्रदान की गई है, उनमें गांव मुनक की गौशाला में 8 लाख 28हजार रुपए, बल्ला में 8 लाख 28हजार रुपए और चोचड़ा में 15 लाख 84 हजार 270 रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए।
ज्ञात हो कि पूरे हरियाणा में गौशालाओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 88 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया था। यदि इसे 90 विधानसभा क्षेत्रों के सापेक्ष देखा जाए तो प्रत्येक विधानसभा पर ₹1 करोड़ भी नहीं बैठता है। ऐसे में अकेले असंध विधानसभा में 1 करोड़ रुपए से भी अधिक लगभग 1 करोड़ 15 लाख का बजट गौशालाओं के लिए देना विधायक योगेंद्र राणा के विशेष प्रयासों को दर्शाता है।
विधायक योगेंद्र राणा ने स्वयं गौशालाओं में जाकर यह चेक वितरित किए, जो उनके गौ सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस दौरान, उन्होंने सभी गौशाला संचालकों से गौवंश की उचित देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया। यह सहयोग राशि गौशालाओं के बेहतर रख-रखाव, गौवंश के चारे और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए उपयोग की जाएगी।विधायक ने कहा कि गऊ माता भारतीय संस्कृति, आस्था और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आधारशिला रही हैं। प्राचीन समय से ही गाय को गौमाता का दर्जा देकर पूजनीय माना गया है। गऊ माता से प्राप्त दूध व अन्य उत्पाद न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं बल्कि कृषि और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के बदलते समय में गऊ माता के संरक्षण की आवश्यकता पहले से अधिक हो गई है।समाज के सभी वर्गों का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे गऊ माता के पालन, पोषण और संरक्षण के लिए आगे आएँ।उन्होंने कहा कि हमें अपना कर्म करना चाहिए फल तो भगवान देते हैं। अच्छा कर्म करने वालों के लिए फल भी अच्छा ही होता है।
निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए 100 बेड के नए अस्पताल भवन का निर्माण :विधायक योगेन्द्र राणा
असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को उपमंडल नागरिक हस्पताल असंध में 100 बेड के नए अस्पताल भवन के निर्माण को लेकर संबंधित उपमंडल अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए और निर्धारित समय में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्यों के दौरान मरीजों के लिए वैकल्पिक जगह का भी चयन किया जाए ताकि अस्पताल में आने वाले आमजन को निर्माण कार्यों के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि नया 100 बेड का अस्पताल बनने से असंध क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विधायक योगेन्द्र राणा ने इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया।
विधायक ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है।उन्होंने कहा कि सरकार असंध विधानसभा के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी।
इस अवसर पर एसएमओ डॉ जयपाल चहल, एसडीओ लोक निर्माण विभाग संजीव कुमार, मार्केट कमेटी सचिव कृष्ण धनखड़ और एमई नगरपालिका अशोक कुमार, ठेकेदार सुनील कुमार मौजूद रहे।