
विधायक ने दी सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई
असंध 17 अगस्त
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की गौशालाओं के सुगम संचालन हेतु सहयोग राशि के चेक वितरित किए गए। इसी कड़ी में विधायक योगेंद्र राणा के विशेष प्रयासों से असंध विधानसभा क्षेत्र की गौशालाओं को 1 करोड़ से भी अधिक की राशि प्रदान की गई है। विधायक ने विभिन्न गांवों की गौशाला में जाकर निर्माण कार्यों के लिए कुल 81 लाख 62 हजार 550 रुपये की राशि के चेक भेंट किये।
सर्वप्रथम गांव जुंडला में पहुंचकर विधायक योगेंद्र राणा ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी और बाबा श्याम के मंदिर में नतमस्तक होते हुए सभी देशवासियों के लिए मंगल कामना की।
विधायक द्वारा जिन गौशालाओं को यह राशि प्रदान की गई है, उनमें गांव जुंडला की गौशाला में 22 लाख 56 हजार 750 रुपए, पाढा में 81 हजार 450,उपलाना में 28 लाख 12 हजार 500, असंध में 17 लाख 89 हजार 200, अरडाना में 4 लाख 88 हजार 700, बाहरी में 6 लाख 84 हजार तथा बहलोलपुर में 49 हजार 950 रुपए की राशि का चेक शामिल हैं। विधायक ने कहा की आने वाले दिनों में शेष गौशालाओं में भी ये सहयोग राशि के चेक वितरित किये जायेंगे।
ज्ञात हो कि पूरे हरियाणा में गौशालाओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 88 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया था। यदि इसे 90 विधानसभा क्षेत्रों के सापेक्ष देखा जाए तो प्रत्येक विधानसभा पर ₹1 करोड़ भी नहीं बैठता है। ऐसे में अकेले असंध विधानसभा में 1 करोड़ रुपए से भी अधिक लगभग 1 करोड़ 15 लाख का बजट गौशालाओं के लिए देना विधायक योगेंद्र राणा के विशेष प्रयासों को दर्शाता है।
विधायक योगेंद्र राणा ने स्वयं गौशालाओं में जाकर यह चेक वितरित किए, जो उनके गौ सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस दौरान, उन्होंने सभी गौशाला संचालकों से गौवंश की उचित देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया। यह सहयोग राशि गौशालाओं के बेहतर रख-रखाव, गौवंश के चारे और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए उपयोग की जाएगी।
विधायक ने कहा कि गऊ माता भारतीय संस्कृति, आस्था और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आधारशिला रही हैं। प्राचीन समय से ही गाय को गौमाता का दर्जा देकर पूजनीय माना गया है। गऊ माता से प्राप्त दूध व अन्य उत्पाद न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं बल्कि कृषि और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के बदलते समय में गऊ माता के संरक्षण की आवश्यकता पहले से अधिक हो गई है।समाज के सभी वर्गों का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे गऊ माता के पालन, पोषण और संरक्षण के लिए आगे आएँ।उन्होंने कहा कि हमें अपना कर्म करना चाहिए फल तो भगवान देते हैं। अच्छा कर्म करने वालों के लिए फल भी अच्छा ही होता है।
इस अवसर पर ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने विधायक योगेंद्र राणा का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस सहयोग राशि के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधायक योगेंद्र राणा का धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने कहा कि गौशालाओं को इस तरह की वित्तीय सहायता मिलने से उन्हें गोवंश की देखभाल करने में काफी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर गौशाला संचालक स्वामी गोपाल गोस्वामी, नपा चेयरपर्सन सुनीता रानी, प्रधान राजेंद्र मोंगा, बलबीर भोला, संजय रोड, सुभाष रोड, मंडल अध्यक्ष सुलेन्द्र सिंह, यादविन्द्र आहूजा, ब्लॉक समिति के चेयरमैन सतीश दादूपुर, अजय भम्बरेहडी, सुनील कुमार कतलाहेडी, सरपंच प्रतिनिधि सतीश नरवाल, राहुल बीड़ माजरा, बलबीर भोला, मायाराम दादूपुर, उपलाना गौशाला प्रधान विनोद, सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप, बलवान फौजी, सतपाल जैन, राजाराम नरवाल, काका, सरपंच सतीश बुढनपुर वीरान, मीनाक्षी भिंडर,सरपंच प्रतिनिधि अंग्रेज सिंह, सुशील शर्मा, सुरेंद्र जानी, अमनदीप बालू, सुभाष राणा ओंगद, सतबीर,राजेश आर्य, अमित राणा, बब्बू मंजुरा, सुमन नरवाल, संजय कश्यप, कैलाश गोयल, राका राजा, मा. नाथी राम, सरपंच पाला राम, पूर्ण सिंह राणा, यशपाल सिंह, हरपाल राणा, ऋषिपाल राणा, विनीत कुमार, जितेंद्र मंचूरी, राजबाला नरवाल , राजा राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।