16

असंध, 26 अगस्त

वरिष्ठ चिक्तिसा अधिकारी डॉ सूबे सिंह की अध्यक्षता में उपमंडल नागरिक अस्पताल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत एक अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत 1 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने के लिए एल्बेंडाजोल की टेबलेट दी गई। जो बच्चे आज टेबलेट खाये बिना किसी कारणवस रह गए, उनको मोपअप राऊंड के दौरान 2 सितंबर को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
वरिष्ठ चिक्तिसा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रो, झुगियो, ईंट भट्ठों, सभी ढाबों,होटलो, दुकानों, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, कोचिंग सैंट्रो और सभी ड्रापआउट बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 39851 बच्चों का टारगेट था। जिसमे से आज 34910 बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट दी गई। उन्होंने बताया कि आज 20 से 24 साल की उन महिलाओ को भी एल्बेंडाजोल की टेबलेट दी गई जो गर्भवती नही है और जो बच्चो को दूध नहीं पिलाती थी। इस मौके पर ए एच सी एकता मालिक भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *