
असन्ध ,18 अगस्त
डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंबाला में इद्रीश फाऊंडेशन द्वारा आयोजित अंतर-क्षेत्रीय ललित कला प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाेजीशन हासिल करने में सफलता प्राप्त की। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न कला प्रतियोगिताओं का आयाेजन हुआ। कार्ड मेकिंग में सब जूनियर ग्रूप में अमृत ने प्रथम स्थान व स्कैचिंग में जूनियर ग्रूप में उमंग ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कैचिंग में सीनियर ग्रूप में अंशिका ने द्वितीय स्थान व स्कैचिंग में जूनियर ग्रूप में जयदेव ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कार्ड मेकिंग में सीनियर ग्रूप में जागृत ने तृतीय स्थान व पाेस्टर मेकिंग में जूनियर ग्रूप में आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल पहुंचने पर विजेता विद्यार्थियों का प्रधानाचार्य सुखपाल सिंह मान ने स्वागत किया और शानदार सफलता के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए करवाई गई तैयारी के लिए कला अध्यापक राजेश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कला प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी रचनात्मकता और कलात्मक कौशल दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान करती हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, बल्कि उन्हें दूसरों के काम से सीखने और प्रेरित होने का भी अवसर मिलता है।
फोटो कैप्शन, प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते प्रधानाचार्य सुखपाल सिंह मान