21

असंध, 14 सितंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने रविवार को रोड़ धर्मशाला असंध में रखे गए रोड़ समाज अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि हमें संत-महापुरुषों की सीख पर चलते हुए समाज हित में काम करना है। समाज की तरक्की होगी तो हम सभी की तरक्की होगी। इस मौके पर उन्होंने रोड़ धर्मशाला असंध के लिए 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस दौरान असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि संत-महापुरुष सर्व समाज के होते हैं। उनका जीवन समाज और मानवता के लिए लगता है। हमें अपने महापुरुषों के विचारों के साथ जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर रोड़ धर्मशाला कमेटी असंध ने विधानसभा अध्यक्ष और असंध विधायक योगेन्द्र राणा को हरियाणवी संस्कृति व मान सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष ने जगतगुरू स्वामी ब्रह्मानंद और सभी महापुरुषों को नमन करते हुए, कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया।

हमें एकता को अच्छे कामों के लिए लगाना चाहिए
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि 26 गांवों ने इकट्ठा होकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया, यह बेहद खुशी की बात है। हमें एकता को अच्छे काम के लिए लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नौजवानों को यह भाव रखना चाहिए कि आज हम जहां भी हैं, यह सब हमारे बुजुर्गों की तपस्या की वजह से है। हम जो आज मेहनत करेंगे वो आने वाली युवा पीढ़ी के काम आएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एकता के साथ-साथ हमारा सर्व समाज के साथ प्यार व सौहार्द भी जरूरी है, तभी हमारी बरकत होगी।

मेहनत करके आगे बढ़ें कोई काम छोटा नहीं
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि नौजवान किसी काम को छोटा न समझे। तरक्की कभी खाली बैठने से नहीं होती, मेहनत करने से होती है। ऐसे में युवा अधिक से अधिक मेहनत करें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के मेहनत के दम पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्हीं की कार्यशैली को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं और प्रदेश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि असंध के विधायक निरंतर हरियाणा विधानसभा में असंध को जिला बनाने की मांग के अलावा विकास कार्यों से जुड़ी आवाज उठाते रहते हैं।

जगतगुरू स्वामी ब्रहमानंद की शिक्षाएं सभी को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैः योगेंद्र राणा
असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बहुत ही सरल स्वभाव, लोकप्रिय और सभी की साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व है। जगतगुरू स्वामी ब्रह्मानंद पूजनीय है जिनकी शिक्षाएं सभी को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा समाज द्वारा पहनाई गई मान सम्मान की पगड़ी का ऋणी रहूंगा। इस दौरान विधायक ने रोड़ धर्मशाला असंध को 11 लाख रुपए राशि प्रदान की। उन्होंने रोड़ समाज द्वारा की गई मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि असंध में नियमानुसार किसी एक चौंक पर स्वामी ब्रह्मानंद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अतिरिक्त रोड़ समाज के किसी एक गांव में स्टेडियम बनाया जाएगा। विधायक ने सभी उपस्थित जनसमूह का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एसडीएम असंध राहुल, डीएसपी गोरखपाल राणा, नायब तहसीलदार राधेश्याम, पवन शाहपुर, अजय सरपंच , बलजीत सिंह, मास्टर सत्यवान सिंह, सतपाल रोड़, मेहर सिंह जुड़ला और विभिन्न गांवों से आए हुए रोड़ समाज के लोग, पार्टी कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *