
असंध, 13 सितंबर
असंध एसडीएम राहुल (आईएएस) ने शनिवार को आदर्श गांव बनाने की मुहिम की शुरुआत करते हुए उपमंडल असन्ध के गांव सालवन का विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आधिकारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। वहीं लोगों से गांव की समस्याएं भी जानी। ताकि समस्याओं का निदान करवाया जा सके।
इस मौके पर ग्रामीणों ने कुछ समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखी,जिनमें गांव के खेल स्टेडियम, ड्रेन की सफाई, बरसात के दिनों में जोहड़ का ओवरफ्लो हो जाना, गांव के अंदर कूड़े का ढेर लगाना, फिरनी की लाइटों को दुरुस्त करवाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तबदील करवाना इत्यादि अनेक मांग व समस्याएं शामिल है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने ग्रामीणों से कुछ बातों पर सुझाव भी मांगे और कहा कि लोगों ने समस्या रखी है। उनका निपटान करने का काम जल्द किया जायेगा। जो काम पहले हो सकते है उनको करवाया जायेगा।
इस बारे जानकारी देते हुए बीडीपीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि यह एक गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी के लिए दौरा किया गया था। जिसमें गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाई और जो काम प्राथमिकता के साथ हो सकते है उनका जायजा लिया है। इन सबको लिखकर डी सी करनाल व सीईओ जिला परिषद के पास भेज दिया जायेगा ताकि इनका काम पूरा किया जा सके।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने- अपने विभाग द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उनकी सभी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। ताकि सभी तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन लाभार्थियों को किसी कारणवश लाभ नही मिल पा रहा है, उन्हें भी स्कीमों का लाभ मिल सके। इस मौके पर गांव के सरपंच जयवीर फौजी भी मौजूद रहे