11

पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी

असन्ध ,18 अगस्त

प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब मर्डर, चोरी और लूट जैसी घटनाएं न होती हों। भाजपा सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है। प्रदेश में आज कानून व्यवस्था नजर नही आर रही है । अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है। उपरोक्त विचार पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने नगर की अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।‌ शिक्षिका मनीषा हत्याकांड पर गोगी ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद घिनौनी वारदात है। आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए ताकि समाज में सख्त संदेश जाए । इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा , पूर्व सिटी प्रधान जितेन्द्र चोपड़ा,निरवैर सिंह, कांग्रेस नेत्री एडवोकेट सोनिया बोहत ,मुनीष सिंगला , इकबाल सिंह भट्टी,पूर्व सरपंच बिट्टू सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *